CG Board 2025 Result Date : सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. इसके लिए माशिमं ने तैयार भी पूरी कर ली गई है, अब सिर्फ शीर्ष आदेश आने का इंतजार है.

दरअसल, मई के पहले सप्ताह में 10-12 वीं के बोर्ड परिणाम घोषित होने की संभावना थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि कल यानी 7 मई, 2025 को 10वीं कक्षा के साथ 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो सकते हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. 

इसे भी पढ़ें : CG Board Result 2025 Date: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतेजार

कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है. इस तरह 575 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है.

वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है. पच्चीस नकल प्रकरण बना है और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं. इस तरह लगभग 6200 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है.

उल्टी गिनती के बीच चिंता

बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कल खत्म हो जाएगा. इस बीच में विद्यार्थियों की चिंता भी कम होने की संभावना है. दरअसल, स्कूल कॉलेजों में प्रवेश का दौर जारी है. कक्षा बारहवीं के पास आउट विद्यार्थी आगे कॉलेजों में प्रवेश लेंगे, कई कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ेगा. परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने पर विद्यार्थी और उनके अभिभावकों की चिंता थी कि कहीं ये प्रवेश परीक्षा छूट न जाए, अच्छे कॉलेज का सीट फुल न हो जाए, ऐसे में अगर जल्द ही बोर्ड्स रिजल्ट जारी होते हैं तो वे इस चिंता से मुक्त हो जाएंगे.

अनहोनी रोकने का प्रयास जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की है. इसके लिए एक नि:शुल्क नंबर भी जारी किया गया है. इस केंद्र के माध्यम से परीक्षा परिणाम को लेकर होने वाले तनाव से कैसे बचा जाए. अभिभावकों को परिणाम के बाद विद्यार्थियों के प्रति कैसा व्यवहार रखना चाहिए, तनाव प्रबंधन के उपाय क्या हो सकते हैं, इन सभी विषयों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है. साथ ही छात्रों को सही करियर विकल्प चुनने में मदद के लिए करियर काउंसलिंग भी प्रदान की जा रही है.

Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H