शब्बीर अहमद, भोपाल। सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में बड़ी बैठक बुलाई गई है। मंगलवार की शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग लेंगे। गृह विभाग ने आयुक्त भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी के अधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिये निर्देश जारी किए है। इस मीटिंग में आईजी कलेक्टर भी शिरकत करेंगे।
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अधिकारी शामिल होंगे। वहीं डिस्ट्रिक कमाण्डेंट, होमगार्ड, एसडीईआरएफ को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। दरअसल, केंद्र के निर्देश पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल होना है।
ये भी पढ़ें: MP में होगी मॉक ड्रिल: CM डॉ. मोहन ने कलेक्टर-SP को दिए निर्देश, कहा- कल शाम 4 बजे…
7 मई को देशभर में होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाने, हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देने, हमले के वक्त ब्लैक आउट करने, महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाने, लोगों से जगह खाली कराने या निकालने की प्लानिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मॉक ड्रिल से पहले उमा भारती का बड़ा बयानः पाकिस्तान को भारत के लोगों का संदेश, ‘अब तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर’ X पर कवि अग्निवेश शुक्ल की कविता किया पोस्ट
इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी। वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिले थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें