कुंदन कुमार/ पटना। TRE 3 के अभ्यर्थियों के ऊपर लाठी चार्ज को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। यादव ने कहा कि यह सरकार अब अलोकतांत्रिक तरीके से काम करने लगी है और दमनकारी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है और उनके अधिकारी के निर्देश पर आज अभ्यर्थियों पर लाठी चलाई गई है कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं ।
अधिकारी मनमानी किए
प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर यह अलोकतांत्रिक तरीका है अभ्यर्थी लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे अपनी मांग को रख रहे थे लेकिन नीतीश कुमार के अधिकारी ने मनमानी किए और लाठी चार्ज किया है जो कहीं से भी ठीक नहीं है।
सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी
बिहार की जनता देख रही है ऐसे और दमनकारी तरीके से सरकार चलाने वाले सरकार को बिहार की जनता अगली बार जवाब देने का काम करेगी और इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी ।
ये है मामला
बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने (BPSC candidates Tre 3 ) की चेतावनी दी थी। लेकिन बीपीएसी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे। बीपीएससी Tre 3 के अभ्यर्थी अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं और वहां घेराव की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, स्थिति तनावपूर्ण बनी थी जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया ।
एक ही बच्चे के तीन तीन रिज़ल्ट दिए
BPSC TRE 3 उम्मीदवार दिव्या सिंह ने कहा, “बिहार में 87,474 टीचर के वैकेंसी निकली थी उसमें से केवल 40-45 हज़ार अभ्यार्थियों ने ज्वाइन किया। यह हमारे साथ TRE का खेल खेला जा रहा है। एक ही बच्चे के तीन तीन रिज़ल्ट दिए गए हैं, वह एक ही जगह तो ज्वाइन करेगा। हम खाली सीटों पर रिज़ल्ट की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने लाठीचार्ज किया
पटना बीपीएससी TRE 3 अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर पटना में मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र हुए, जिसके बाद परिसर को घेरने की तैयारी शुरू हो गई। बढ़ते तनाव के बीच प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
युवा पिट रहे है
उधर कांग्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि BPSC TRE 3 अभ्यर्थी न्याय मांगने पहुंचे थे, नीतीश कुमार ने लाठी चलवा दी!महिलाएं तक नहीं बख्शीं — ये कैसा न्याय है? कुर्सी बचाने में लगे हैं, युवा पिट रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें