Bihar weather: बिहार में अचानक करवट लिए मौसम ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत दी है. वहीं, दूसरी तरफ तेज बारिश और हवाओं के दौरान आसमान से गिर रही आकाशीय बिजली जानलेवा बन गई है. पिछले 48 घंटों में बिजली गिरने से राज्य में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी, बारिश और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

पटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

पटना के बख्तियारपुर दियारा में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां एक ही परिवार के 3 लोग बिजली की चपेट में आ गए. मृतकों की पहचान रामानंद राय (60), उनके बेटे सुबोध कुमार (35) और पोते रितेश कुमार के रूप में हुई. बारिश के दौरान ये सभी लोग खेत में काम कर रहे थे और तेज बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर के नीचे छिप गए. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

पूर्णिया में दो महिलाओं की जान गई

इससे पहले बीते रविवार को पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र में खेत में मकई सुखा रही शकीला खातून (40) पर बिजली गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई. उसी दिन एक अन्य महिला भी बिजली गिरने से अपनी जान गंवा बैठी. जबकि रविवार को ही समस्तीपुर में खेत का जायजा लेने गए उदगार चौरसिया (60) की बिजली गिरने से मौत हो गई.

7 मई तक 21 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने कल 7 मई तक के लिए बिहार के 21 जिलों में तेज हवाओं, मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. पटना, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और लखीसराय में अगले तीन घंटों में भारी बारिश की आशंका है. प्रशासन ने लोगों से खुले में न रहने, पेड़ों या खेतों में शरण न लेने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Rohtas Woman Beaten : इंसानियत हुई शर्मसार, विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, सभी आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें