विजय कुमार, जमुई। जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र से एक शादी समारोह में शामिल होने को जा रही महिला का रुपए व सोने चांदी के गहने से भरा थैला एक ऑटो पर छूट गया. इसके बाद महिला बेचैन हो गई और इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन उसे रुपए और सोने चांदी रखे थैली का पता नहीं चल पाया. इसके बाद पीड़िता ने जमुई शहर के महिसोढ़ी चौक स्थित यातायात पुलिस से संपर्क किया.

दूसरे दिन खुद पुलिस के पास पहुंचा ऑटो चालक

यातायात पुलिस ने भी काफी मशक्कत की लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. घटना के बाद अगले दिन की दोपहर सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के धधोर गांव का रहने वाला ऑटो चालक राजीव कुमार यातायात पुलिस के पास पहुंचा और उसने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, वह जब यात्री को लेकर सिकंदरा जा रहा था तो सिकंदरा में सभी यात्री उतर गए लेकिन एक थैला उसके ऑटो में मिला उसमें जांच की गई तो 6000 नगद सोना चांदी के गहने सहित लगभग 1 लाख का सामान था.

पुलिस ने मालिक को लौटाया थैला

पैसों और गहनों के अलावा थैले में चांगौडीह निवासी पीड़ित ज्योति कुमारी का कुछ पहचान पत्र था, जिसके बाद पुलिस की मदद से महिला से संपर्क कर खोए हुए सोने-चांदी के गहने और थैले में रखे रुपए को उसके मालिक को लौटा दिया गया. मौके पर यातायात के हीरालाल, महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी प्रधान कुमार अजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Maner Died News : अज्ञात वाहन ने ले ली युवक की जान, घर में मचा कोहराम, देखें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें