अमित पवार, बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से हेड इंजरी से पीड़ित मरीज को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा गया. हमीदिया अस्पताल में मरीज का इलाज जारी है. ग्राम घोगामा के रहने वाले हेमराज लोखंडे को ट्रक में माल चढ़ाते समय सिर में चोट लग गई थी.

इसके बाद सोमवार शाम उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हेमराज की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने भोपाल रेफर करने का फैसला लिया. मंगलवार को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- वरदान साबित हो रही पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा, एयरपोर्ट से मरीज को किया गया एयरलिफ्ट

ऐसे लगी थी चोट

जिला चिकित्सालय के सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. नितेश चौकीकर ने बताया कि ट्रक में माल चढ़ाने के दौरान हेमराज के सिर में गंभीर चोटे आई थी. उनका फ्रंटल बोन फ्रैक्चर हुआ है और सिर में अंदरूनी ब्लीडिंग हुई है. उन्हें कल शाम को जिला अस्पताल लाया गया था. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. लेकिन मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल भोपाल रेफर करने का निर्णय लिया गया. पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा के तहत उन्हें एयरलिफ्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा बनी वरदानः CM डॉ मोहन बोले- दो अनमोल जिंदगियों को मिला नया जीवन

मरीज के पत्नी ने सीएम का जताया आभार

हेमराज की पत्नी गीता लोखंडे का कहना है कि मैं और मेरा पूरा परिवार कल से बहुत परेशान है. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे अपने पति का बेहतर से बेहतर इलाज कैसे कराएं. पहले उन्हें महाराष्ट्र के परतवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां से जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया. जहां इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सीएम ने संजीवनी रूपी हेलीकॉप्टर भेजकर मेरी पति को अच्छा इलाज दिलाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवाः आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर जिले के पांचवें मरीज को मिला योजना का लाभ, आधी रात पहुंचाया भोपाल

8 लाख रुपए तक आता है एयर एंबुलेंस का खर्च

एयर एंबुलेंस के डॉक्टर डॉ निर्भय कुमार की मानें तो गरीब मरीजों को एयर एंबुलेंस का लाभ मिलने से उनकी जान बचाई जा रही है. एयर एंबुलेंस का खर्च 8 लाख रुपए तक आता है, जो सरकार गरीब मरीजों को मुफ्त में दे रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H