राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज एक पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वह स्कूल के बाद पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन पिता जी ने दुकान खुलवा दी। जिसमें उन्हें बैठना पड़ता था। तब वह कहते थे कि अगर सुबह से दुकान खोलेंगे तो पढ़ने कब जाएंगे। सीएम ने यह सारी बातें राज्य नीति आयोग के नीति संवाद श्रृंखला 2025 कार्यक्रम में बताई।
सीएम बोले- 10वीं-12वीं के बाद दुकान खोल देते थे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “एक समय हमारा शैक्षणिक स्तर 100 प्रतिशत था। समय के साथ ये कम हो गया था। हम फिर अलग-अलग भाषाओं में पाठ्यक्रम लागू कर रहे हैं। पाठ्यक्रम में रानी दुर्गावती, झांसी की रानी को उचित स्थान तक नहीं मिला। अतीत के ऐसे कई उदाहरण हैं। पढ़ा रहे हैं लेकिन पढ़ा क्या रहे हैं यही नहीं मालूम। 10वीं -12वीं के बाद दुकान खोल देते थे।”
सीएम ने सुनाया पुराना किस्सा
सीएम ने कहा, मुझे भी दुकान खुलवा दी थी। मैंने कहा सुबह से दुकान खोलूंगा तो पढ़ने कब जाऊंगा। लेकिन मुझे सुबह-शाम ही बैठने की छूट मिल गई थी। हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी है। पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए भी नहीं करना चाहिए। छोटे रोजगार से स्किल डेवलेपमेंट भी हो जाता है। मेडिकल एजुकेशन और हॉस्पिटल पहले अलग-अलग थे। हमने कहा ये अलग-अलग कैसे हो सकते हैं।”
मॉक ड्रिल पर कहा- दुश्मनों से निपटने के लिए तीनों सेना तैयार
सीएम डॉ. मोहन यादव में मॉक ड्रिल पर कहा कि प्रधानमंत्री का निर्देश देते हैं तो काम जरूर पूरा होता है। भारत की सरकार पूरे तरीके से तैयार है। हमारी तीनों सेनाएं देश के दुश्मनों से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। आगामी 10 तारीख को एक और नदी जोड़ो परियोजना शुरू करने जा रहे हैं। पहले हमने उत्तर प्रदेश के साथ केंद्र बेतवा लिंक परियोजना शुरू की है। फिर एक योजना का भूमिपूजन राजस्थान के किया है। इस बार महाराष्ट्र के साथ निमाड़ क्षेत्र के लिए शुरुआत करने जा रहे हैं। यह उसे क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। ताप्ती नदी को लिंक करने का काम किया जाना है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और गुजरात का हिस्सा लाभान्वित होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें