सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में संगठित अपराध, रंगदारी और भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मेयर प्रीति कुमारी के पति और राजद नेता देवा गुप्ता, सब-रजिस्टार सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। FIR दर्ज होते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है।
विशेष टीम ने 13 ठिकानों पर की छापेमारी
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज मंगलवार (6 मई) को विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ 13 ठिकानों पर पुलिस की विशेष टीमों ने दबिश दी है। सदर एएसपी शिवम धाकर खुद छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे। देवा गुप्ता के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छानबीन की, हालांकि पहले से भनक लगने के कारण वह फरार हो गया। इस कार्रवाई के तहत राम भवन राम, कुण्डल प्रसाद, नीरज सिंह सहित अन्य आरोपियों के घरों पर भी पुलिस ने दबिश दी।
छापेमारी में हथियार और गोलियां बरामद
लगभग 12 घंटे तक छापेमारी चली। इस दौरान देवा गुप्ता के करीबी और जमीन की डीलिंग करने वाले चूमन पटेल के घर से एक लाइसेंसी नागालैंड निर्मित हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने इस मामले में छतौनी थाना में एक अलग प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा, देवा गुप्ता के मौसा के घर से कई जमीन संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
एएसपी शिवम धाकर का बयान
एएसपी शिवम धाकर ने बताया कि नगर, छतौनी, मुफस्सिल, चिरैया और गोविंदगंज थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई। जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें कृष्णा प्रसाद, अमित, सुमित, नीरज सिंह, राहुल सिंह मुखिया और चूमन पटेल भी शामिल हैं। पुलिस की इस सघन कार्रवाई से भू-माफियाओं और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। एएसपी धाकर ने कहा है कि, सभी नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और इस तरह के अपराधों पर सख्त अंकुश लगाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें