MP Board 12th Topper List 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं। इस बार 12वीं में कुल 74.48 फीसदी छात्र पास हुए है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। एमपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2025 भी जारी की गई है। 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। विज्ञान संकाय में प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं। वाणिज्य संकाय में ग्वालियर जिले की रिमझिम करोठिया ने 491 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है।

ये भी पढ़ें: MP Board 10th Topper List 2025: 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल अव्वल, रीवा के तीन छात्र टॉप टेन में शामिल, यहां देखें टॉपर की पूरी सूची

कला संकाय में रीवा के अंकुर यादव ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। गृह विज्ञान में भिंड के योग्यता टंक ने 478 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। जीव विज्ञान संकाय में दमोह के गार्गी अग्रवाल ने 484 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं कृषि संकाय में अमरवाड़ा के हरिओम साहू ने 486 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया हैं।

ये भी पढ़ें: MP Board Result 2025: मेरिट लिस्ट में भी बेटियों का दबदबा, 10वीं में 76.22 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण, 12वीं में 74.48 परीक्षार्थी हुए पास

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं का एग्जाम 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुआ। इस बार कक्षा 12वीं में 7 लाख 6 हजार 475 छात्रों ने परीक्षा दी थी। एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में कुल 74.48 फीसदी छात्र पास हुए है। सीएम डॉ मोहन यादव ने छात्रों को बधाई दी हैं।

ये भी पढ़ें: MP Board 12th Result 2025: किसान के बेटे ने किया कमाल, हरिओम साहू ने कृषि संकाय में किया टॉप

यहां देखें सभी संकायों के टॉपर्स की सूची

विज्ञानप्रियल द्विवेदी492सतना
वाणिज्यरिमझिम करोठिया491ग्वालियर
कलाअंकुर यादव489रीवा
गृह विज्ञानयोग्यता टंक478भिण्ड
जीव विज्ञानगार्गी अग्रवाल484दमोह
कृषिहरिओम साहू486छिंदवाड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H