अनूप मिश्रा, बहराइच. एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पूर्व भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला किया गया. लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस करीब 38 हमलावरों ने अचानक कार्यक्रम स्थल पर धावा बोल दिया. इस हमले में पूर्व सांसद बाल-बाल बचे, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी और कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- यहां परीक्षा चल रही या मजाक! आगरा यूनिवर्सिटी में टीचर ने जमकर कराई नकल, उच्च शिक्षा मंत्री जी आपके क्षेत्र का ऐसा हाल तो प्रदेश का क्या होगा?

घटना मोतीपुर क्षेत्र के मटेही कला गांव की है, जहां राम सरोज पाठक के घर यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद पर गांव के ही शाहिद अली, नियाज, सन्नो बेगम समेत 38 लोगों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने सांसद के साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर हमला कर दिया. स्थिति इतनी भयावह थी कि कार्यकर्ताओं को पूर्व सांसद को एक कमरे में बंद करके उनकी जान बचानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- ‘हड़पी जा रही 25 हजार किसानों की जमीन’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला, लगाए कई गंभीर आरोप

हमलावरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और जो भी सामने आया, उसकी पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर सांसद को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है. पुलिस ने राम सरोज की तहरीर पर आठ नामजद और 30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस हमले के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में सनसनी फैला दी है.