बिजनौर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भर्ती कराया गया. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘हड़पी जा रही 25 हजार किसानों की जमीन’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला, लगाए कई गंभीर आरोप

बता दें कि घटना मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास तिराहे के पास उस वक्त घटी, जब हरिद्वार की ओर से आ रही कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार वैभव (24) और प्रियम (23) को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- यहां परीक्षा चल रही या मजाक! आगरा यूनिवर्सिटी में टीचर ने जमकर कराई नकल, उच्च शिक्षा मंत्री जी आपके क्षेत्र का ऐसा हाल तो प्रदेश का क्या होगा?

वहीं कार सवार घायल दीपक (30), लोटन (35), मनोज (27), ईसा (60) और कृष (19) का इलाज जारी है. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बाइक और कार को जब्त कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें