रोहित कश्यप, मुंगेली। दिनदहाड़े हाईवे -130 (बिलासपुर-रायपुर रोड) पर महिला से पर्स लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से फरार चल रहे तीन लुटेरों में से दो को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, घटना 29 अप्रैल की है, जब रायपुर जिले की रहने वाली महिला ईश्वरी कैवर्त अपने बेटे के साथ एक्टिवा से बिलासपुर से तिल्दा लौट रही थी. शाम करीब 4:50 बजे चंद्रखुरी ओवरब्रिज के पास एक बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने तेज रफ्तार में बगल से आकर महिला के हाथ से पर्स छीन लिया और भाग निकले. पर्स में 21,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान थे.

एसपी ने किया था विशेष टीम का गठन

शिकायत के बाद मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं डीएसपी पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल और थाना सरगांव की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. विकास यादव (19 वर्ष), निवासी ग्राम अमने (थाना कोटा), वर्तमान निवासी ग्राम डिघोरा थाना हिर्री, बिलासपुर
  2. मंजित जांगड़े (19 वर्ष), निवासी ग्राम डिघोरा, थाना हिर्री, बिलासपुर

लूट के रकम को आपस में बांट लिया था

पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि छीने गए 21,000 रुपये को आपस में बाँट लिया था और मोबाइल मंजित के पास रखा था. बरामदगी में 4,950 रुपये नकद, छीना गया ओप्पो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल शामिल है. अन्य दस्तावेजों को उन्होंने घटनास्थल के पास खेत में फेंक दिया था.दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. फिलहाल तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.