शब्बीर अहमद, भोपाल। मॉकड्रिल को लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कल शाम को एमपी के पांच जिलों में मॉकड्रिल होगा। भविष्य की सभी चुनौतियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया जा रहा है। पांच जिलों के बाद दूसरे जिलों में भी तमाम व्यवस्था की जाएगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में सीएम हाउस में बड़ी बैठक हुई। जिसमें सिविल डिफेंस ड्रिल को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की बेहतरी के लिए जो होगा, वो हम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सबको मजबूत मध्य प्रदेश बनाना है।

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: युद्ध से पहले सिविल डिफेंस मॉकड्रिल क्यों है जरूरी ? WAR के समय किन बातों का रखें ध्यान, रिटायर्ड कर्नल से जानें सबकुछ

भोपाल में कल बजेगा सायरन

भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में बुधवार (7 मई) को 12 से 1 बजे के बीच मॉकड्रिल होगी। इसके बाद शाम को 4 बजे सायरन बजेगा। वहीं शाम 7 से 8 बजे के बीच 10 मिनट के लिए ब्लैक-आउट होगा। आपको बता दें कि युद्ध के वक्त किस तरीके से बचा जाए इसको लेकर मॉकड्रिल की जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद एमपी के पांच शहरों में मॉकड्रिल होना है। जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी शामिल है।

ये भी पढ़ें: MP में होगी मॉक ड्रिल: CM डॉ. मोहन ने कलेक्टर-SP को दिए निर्देश, कहा- कल शाम 4 बजे…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H