बठिंडा। बठिंडा के तलवंडी साबो में भयानक हादसा हो गया है, यहां अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण लोगों में भय की स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए वहां पर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बुरी तरह से जख्मी है। उसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना के दौरान हुई मृतकों की पहचान सुखपाल सिंह, राजविंदर सिंह और अस्तर अली के रूप में हुई है, जबकि घायल कर्मचारी की पहचान कृष्णा कुमार के रूप में हुई है।

सांस लेने में हुई मुश्किल और गई जान
बताया जा रहा है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान 4 कर्मचारियों को गैस चढ़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लग गई। घटना के बाद सभी को बठिंडा के एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ईलाज के दौरान सुखपाल सिंह, राजविंदर सिंह और अस्तर अली की मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी कृष्णा की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से आसपास के लोगों में और कर्मचारियों में भय की स्थिति बनी हुई है ।
- ये शेयर दे सकते हैं 40% तक का रिटर्न! फटाफट चेक करें डिटेल्स
- वैभव सूर्यवंशी को जीवन का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया, वैभव समेत 20 बच्चे भी मिला ये स्पेशल पुरस्कार
- बड़ा हादसा टलाः देर रात रेलवे ट्रैक पर भूसा से भरा ट्रैक्टर पलटा, पौने घंटे तक यातायात रही बाधित
- जानवरगीरी मत करिए प्लीज… कैलाश खेर ने मंच से बेकाबू भीड़ को बताया जानवर, लाइव शो में हंगामा देख स्टेज छोड़कर चले गए मशहूर सिंगर
- ‘बेटे को मंत्री और बहू-समधन को बनाया विधायक’, जीतन राम मांझी पर राजद का बड़ा हमला, कहा- उन्हें कोई हक नहीं की वे….


