देहरादून. गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर उत्तराखण्ड सहित सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में 7 मई को सिविल डिफेंस की मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है. देहरादून जिले में मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर डीएम, एसएसपी ने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की. संभावित बाहरी खतरों और आपदाओं में विभागीय तैयारियों को परखने, चुनौतियों से निपटने एवं जनमानस को आपदा से बचाव के दृष्टिगत समय-समय पर मॉकड्रिल की जाती रही है. यह मॉकड्रिल हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पर जाने वाले सावधान! हेली सेवा के नाम पर ठग लगा रहे चूना, 28 फर्जी वेबसाइटों पर साइबर पुलिस का चला हंटर
देहरादून जिले में डीएम सविन बसंल और एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में सेना, अर्द्धसैनिक बल, सिविल डिफेंस के वार्डन, वॉलिंटिसर्य एवं आईआरस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और मॉकड्रिल के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए. बैठक में जानकारी दी गई कि गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों के सुदृढीकरण के लिए कल शाम 4 बजे देहरादून जिले के अंतर्गत धारा पुलिस चौकी, ब्लाईंड स्कूल राजपुर रोड, लक्खीबाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी परिसर क्लेक्ट्रेट, आईएसबीटी और आराघर पुलिस चौकी पर मॉकड्रिल की जाएगी. इस दौरान सायरन-हूटर बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा. इन स्थानों पर बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाएगी. साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- सीएम धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, राज्य के सभी स्कूलों का निरीक्षण कर इस चीज पर ध्यान देने की कही बात
इस बैठक में कहा गया कि हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने और बचाव के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है. इसके माध्यम से सिविल डिफेंस सहित आईआरएस सिस्टम को सक्रिय रखना तथा संभावित आपदा या बाहरी आक्रमण के दौरान किस प्रकार सुरक्षा के उपाय किए जाने हैं. इसके साथ ही डीएम और एसएसपी ने जनपद देहरादून के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि मॉकड्रिल के दौरान वे अपने घरों में बने रहें और अनावश्यक गतिविधियां न करें. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है, तो निकटवर्ती थाना-पुलिस चौकी से संपर्क करें.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें