हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हाईकोर्ट के आदेश पर बीआरटीएस हटाने की कार्रवाई शुरू करने वाला नगर निगम दो महीने बीतने के बावजूद अभी तक बीआरटीएस हटाने की कार्रवाई पूरी नहीं कर पाया है। इंदौर में नगर निगम ने सीएम के द्वारा बीआरटीएस हटाने की घोषणा के बाद ही दिखावे के लिए 100 मीटर के हिस्से को तोडना शुरू किया था, लेकिन उसके बाद अब तक नगर निगम बीआरटीएस हटाने के लिए सिर्फ टेंडर प्रक्रिया ही कर पाया है, काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

इंदौर में बीआरटीएस बनने के बाद से चर्चाओं में है। इंदौर हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद नगर निगम ने बीआरटीएस को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की थी, इसके लिए इंदौर के जीपीओ चौराहे पर नगर निगम ने 100 मीटर में बने बीआरटीएस को तोडा भी था। इसे लेकर निगम अधिकारियो से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी वाहवाही लूटी थी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के बीच होगा बड़ा समझौता: 10 मई को भोपाल में होगा एमओयू, किसानों और आम जनता को मिलेगा फायदा

2 माह का समय बीत जाने के बावजूद नगर निगम बीआरटीएस तोड़ने के लिए सिर्फ टेंडर जारी कर पाया है। फरवरी 2025 के अंत में कोर्ट ने आदेश दिया था कि बीआरटीएस को हटाया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियो को कोर्ट के आदेश पर एक्शन दिखाना था। इसलिए ताबड़तोड़ रात में कार्रवाई शुरू कर दी गयी, लेकिन यह कार्रवाई भी 100 मीटर चलने के बाद रुक गई है।

ये भी पढ़ें: Mock drill के लिए एमपी तैयार: सीएम हाउस में हुई बड़ी बैठक, भोपाल समेत पांच जिलों में होगा रिहर्सल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कही ये बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H