मनोज यादव, कोरबा- भद्रापारा में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है. रात के वक्त घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और बेटी की शादी के लिए रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बालको पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है.
पुलिस ने बताया कि बालकों की भद्रपारा बस्ती निवासी गिरधारी साहू का परिवार शादी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया हुआ था. जब वह वापस लौटा तो घर का ताला टूटा मिला. पीड़ित ने इसकी शिकायत बालको पुलिस से की.
पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर जांच कार्यवाही शुरू की गई तो सामने के दरवाजा के अलावा अंदर तीन कमरे का भी ताला टूटा मिला. किचन, बरामदा के अलावा बेडरूम का सारा सामान बिखरा हुआ था पुलिस की मानें तो चोरों को पकड़ने जांच शुरू कर दी गई है वहीं आरोपियों का कुछ नहीं डॉग स्कॉट का भी सहारा लिया गया है.
मकान मालिक ने बताया कि 2 दिन पूर्व रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पूरा परिवार गया हुआ था. बेडरूम के अलावा अलमारी में रखे तीन लाख के कीमती सोने के जेवर और नगदी रकम की चोरी कर ली गई जिसे बेटी के शादी के लिए उसने रखा गया था.
पुलिस ने चोरों को पकड़ने डॉग स्कॉट का सहारा लिया जो बस्ती के आस-पास ही मंडरा कर रुक गया. इससे कयास लगाया जा रहा है कि चोर जानकार और बस्ती का ही रहने वाला हो सकता है.