रायपुर- चंगोराभांठा के पास ज्वेलर्स को लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने एक दिन के लिए रिमांड पर ले लिया है. आरोपी अन्य मामलों में भी जेल जा चुका है.
गौरतलब है कि एक फरवरी को संजय सोनी और जशराज सोनी ज्वेलरी शॉप से सोने को लेकर घर जा रहे थे. तभी झंडा चौक चांगोराभांटा के पास अज्ञात लोगों ने दोनों को रोक लिया. कट्टे की नोंक पर डराया गया. नहीं डरे तब आरोपियों ने फायर कर दिया. फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. शिकायत के बाद डीडी नगर थाना में अपराध क़ायम कर विवेचना में लिया गया था.
वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में विशेष टीम गठन की गई थी. इस मामले में गुरुवार को दो आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी दुर्ग व भिलाई के अन्य मामले में भी शामिल है. आरोपी उत्तर प्रदेश के चीलवीला रंजितपुर निवासी महेश वर्मा व कृष्णा नगर सुपेला निवासी देवी प्रसाद बंसोर को गिरपतार किया गया. दोनों को न्यायालय से 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया.