मलकानगिरी : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से सटे मलकानगिरी सीमा पर स्थित करेगाट्टा जंगलों में पिछले 16 दिनों से माओवादी अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इस बीच, कल रात से जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 22 नक्सली मारे गए। लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी यह नहीं बता रहा है कि अब तक कितने नक्सली मारे गए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें शाम तक सभी रिपोर्ट मिल जाएंगी।
माओवाद के दमन में निर्णायक मोड़ सैनिक थे। नक्सलियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा गया है कि नक्सली या तो मरेंगे या फिर आत्मसमर्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे घटना पर नजर रख रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में करेगाट्टा जंगल से 250 बारूदी सुरंगें बरामद की गई हैं। कहा गया है कि नक्सलवाद के पूर्ण दमन के बाद ही सुरक्षा बल चैन से बैठेंगे।
- स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल! समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, घायल बुजुर्ग को ठेले से पहुंचाया अस्पताल
- IPL 2025: 25 मई को ही होगा फाइनल, बचे हुए मैच ऐसे होंगे पूरे, जानिए क्या है BCCI का नया प्लान?
- Bihar News: पोस्टर के जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर कसा तंज, लिखा- ‘मां तुझे सलाम’
- नया रायपुर में रफ्तार का कहर : पोल से टकराकर कार बनी आग का गोला, युवक की मौत
- राजधानी का कूड़ा घरों में और कंपनी हवा में! मोहल्लों और कॉलोनियों का रास्ता भूलीं कचरा उठाने वाली गाड़ियां, पटरी से उतरी व्यवस्थाएं