दिल्ली. ‘डर के आगे जीत’ से जुड़ी कई कहानियों को सच करता एक बेजुबान विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए आखिर जंग जीत गया। समंदर जिसका दूर दूर तक कोई छोर नहीं दिखता ऐसे में एक कुत्ते ने 220 किलोमीटर तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। उसकी जान बचाने में रेस्क्यू टीम ने भी दिल जान से मेहनत किया।
घटना थाईलैंड की है, जहां के स्थानीय मीडिया का कहना है कि मछली पकड़ने वाले जहाज से कुत्ता समंदर में गिर गया। जान बचाने के लिए जैसे तैसे तैरता हुआ कुत्ता ऑयल रिंग के पास पहुंच गया। जहां लोगों ने उसे बचाया।
मछली पकड़ते वक्त समंदर में गिरने के बाद कुत्ते को कुछ समझ नहीं आया और वह गलत दिशा में तैरने लगा और कोस्ट से लगभग 220 किलोमीटर दूर निकल गया।
इस घटना से जुड़ी पोस्ट फेसबुक पर व्यक्ति ने शेयर किया। पोस्ट में बताया कि कुत्ते को बचाने के लिए ऑयल रिग के कर्मचारियों ने बहुत मेहनत किया। बचाव दल के इन कर्मचारियों ने ही कुत्ते का नाम ‘बूनरोड’ रख दिया। कुत्ते को सुरक्षित बचाने के बाद लोगों ने स्वागत और प्यार में उसे फूलों का हार पहनाया। कुत्ता पूरी तरह सही सलामत है लेकिन जान बचाने के लिए लंबे समय तक पानी में तैरते रहने से उसे स्किन से जुड़ी कोई बीमारी हो गई है जिसकी देखभाल जारी है। जानवरों की देखभाल करने वाले एक एनजीओ में उसका इलाज चल रहा है।