दिल्ली. मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो परिचालन शुरू करने के ढाई साल में ही 30 करोड़ उपभोक्ताओं के आंकड़े को पार कर गयी है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने यह महत्वपूर्ण आंकड़ा दो मार्च को हासिल किया।
कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में विज्ञापनों के दौरान भी 30 करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य पाने का जश्न मनाते दिख रही है। सबसे कम समय में दस करोड़ ग्राहक बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ने महज 170 दिन में यह आंकड़ा छू लिया था।
दिसंबर 2018 में खत्म हुई वित्तीय तिमाही के दौरान भारती एयरटेल के पास 284 मिलियन ग्राहक थे। नियामक के अनुसार, भारती एयरटेल के पास दिसंबर तक 340.2 मिलियन ग्राहक थे। भारती एयरटेल को 300 मिलियन का आंकड़ा छूने में 19 साल का समय लगा था। देश में फिलहाल वोडाफोन और एयरटेल सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसके देश में 400 मिलियन ग्राहक हैं।
यहीं नहीं जियो स्पीड के मामले में भी शीर्ष पर है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जनवरी 2019 की इंटरनेट स्पीड के जो आंकड़े जारी किये थे उनमें रिलायंस जियो की एक बार फिर इंटरने डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में टॉप पर रही थी। इस महीने जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 18.8 मेगाबाईट प्रति सेंकड (एमबीपीएस) रही। इससे पहले दिसंबर माह में जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड 18.7 एमबीपीएस थी।