राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से 100 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई. जिनमें 22 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम तूएगुहान का है.
यहां गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग आए थे. समारोह में पहुंचे लोगों ने भोजन किया और कुछ देर बाद ही उनकी तबियत बिगड़नी शुरु हो गई. देखते-देखते मरीजों की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर दी. सभी पीड़ितों को इलाज के लिए कोरर एवं हॉटकर्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिनमें 22 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया है. जैसे ही इतनी बड़ी तादाद में लोगों के बीमार होने की सूचना मिली, प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में चिकित्सकों का एक दल गांव पहुंच गया और गांव में शिविर लगाकर बाकी के मरीजों का उपचार किया जा रहा है.