New Delhi Blackout: इन दो जगहों को छोड़कर पूरी नई दिल्ली में होगा ब्लैकआउट, कितनी देर रहेगा अंधेरा?

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (7 मई) को मॉक ड्रिल किया जा रहा.

दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ (सुरक्षा अभ्यास) किए जा रहे हैं.

‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज व बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दर्शाया जा है.

 इसी क्रम में नई दिल्ली इलाके में रात 8 बजे के करीब 15 मिनट से 20 मिनट तक ब्लैकआउट किया जाएगा. 

पीएम हाउस और प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके की लाइट्स बंद की जाएगी. जिसमें स्ट्रीट लाइट्स भी शामिल है.

मुंबई का, उरी का, पुलवामा का, पहलगाम का, सबका बदला ऑपरेशन सिंदूर…