BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

एनडीए घटक दलों के साथ सीएम नीतीश की बैठक

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना के पराक्रम पर पूरा देश गौरवान्वित है. वहीं, इस बीच बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार शाम 4 बजे अपने आवास पर एनडीए घटक दलों की बैठक बुलाई. बैठक में बोर्ड और निगमों के पुनर्गठन पर प्रमुख चर्चा होगी, जिसे घटक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर…

मोतिहारी में 4 चीनी नागरिक और दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई से देश उत्साहित है. पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस बीच मोतिहारी में SSB ने चार चीनी नागरिकों और दो महिलाओं को पकड़ा गया है. इन्हें भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय मैत्री पुल कस्टम हाउस के पास पकड़ा गया. सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाओं का संबंध पाकिस्तान से हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर…

सायरन बजते ही ब्लैक आउट हुआ पटना

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज बुधवार की शाम 6.58 पर सायरन बजने की आवाज के साथ ही राजधानी पटना में 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट हो गया. दो मिनट तक सायरन बजने के बाद शाम 7 बजे से लेकर 7 बजकर 10 मिनट तक बिजली गुल हो गयी और चारों तरफ अंधेरा छा गया. पढ़ें पूरी खबर…

बैंक में डकैती कर लूट ले गए 15 लाख कैश और करोड़ों के गहने

समस्तीपुर के काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की शाखा में बदमाशों ने आज बुधवार दिन के करीब 11:30 बजे धावा बोलकर करीब 15 लाख रुपए नगद के अलावा 5 करोड का रखा गहना लूटकर फरार हो गए. बदमाशों की संख्या 8 बताई गई है, जो हथियार से लैस थे. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर…

चूहों को मारना हमें अच्छे से आता है- मांझी

पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, इस घटना ने साबित कर दिया और उन लोगों पर करारा तमाचा है, जो कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं. ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम ऐसा कुछ करेंगे, जिससे उन्हें समझ आ जाएगा और कार्रवाई हुई. मांझी ने आगे कहा, हम मुसहर लोग हैं, चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है, हमें अच्छे से पता है. पढ़ें पूरी खबर…

प्यार के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या

हाजीपुर में एक सनसनीखेज घटना में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह प्रेमिका से बढ़ती नजदीकियां बताई जा रही है. मृतक की दादी कृष्णा देवी के बयान पर आदित्य कुमार, अमन कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर…

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम पर हमला करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके विरुद्ध सहरसा और मधेपुरा जिला के विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर…

शादी से दो दिन पहले युवती ने की खुदकुशी

कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई. कलनाबाड़ी गांव में आज बुधवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका बबीता कुमारी की 9 मई को शादी होनी थी. शादी से दो दिन पहले युवती के आत्महत्या करने से पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर…

गोपालगंज में चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई मखतब टोला में मंगलवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सिसई मखतब टोला गांव निवासी कमाल खान के 17 वर्षीय पुत्र कैफ खान के रूप में हुई. कैफ घर से सब्जी खरीदने बाजार आया हुआ था. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, मृतक की 13 अप्रैल को होनी थी सगाई

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें