MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 7 मई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर CM डॉ. मोहन ने PM मोदी को दी बधाई
पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike On Pakistan) पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताई हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी समेत सेना को बधाई दी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह होता है। पढ़ें पूरी खबर
‘लव जिहाद’ के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरमान ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। इस दौरान मौके के फायदा उठाकर आरक्षक से राइफल छीनी और पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Operation Sindoor के बाद महाकाल मंदिर में जश्न
भारत ने जिस तरह पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला किया, उससे देशवासियों में खुशी की लहर है। इस घटना के बाद महाकाल मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिला। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई। पढ़ें पूरी खबर
MP-MLA कोर्ट से कंगना रनौत को बड़ी राहत
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बड़ी राहत मिली है। मध्य प्रदेश के जबलपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने कंगना के खिलाफ दायर परिवाद को खारिज कर दिया है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है… पढ़ें पूरी खबर
दंपति ने मौत को लगाया गले
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति-पति ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के पिता ने उन्हें उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. पढ़ें पूरी खबर
राजधानी समेत इन शहरों में छाया अंधेरा
रोशनी आपकी पहचान को उजागर कर देती है वहीं अंधकार आपको छिपा लेता है। कुछ इसी तर्ज पर सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लैकआउट देखने को मिला। क्योंकि जिस तरह से भारत-पाकिस्तान के बीच में तनाव बड़ा है ऐसे में लगता है कि कभी भी युद्ध छोड़ सकता है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- सायरन बजते ही ब्लैकआउट हुआ ग्वालियर, थम गए गाड़ियों के पहिए, एयर स्ट्राइक जैसी परिस्थितियों से निपटने की गई एक्सरसाइज
इसे भी पढ़ें- जबलपुर में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट: सबसे बड़े मॉल में क्रिएट किया गया विस्फोट का सीन, सायरन गूंजते ही अंधेरे में डूबा शहर
इसे भी पढ़ें- कटनी में मॉकड्रिलः बमबारी जैसे हालात से निटपने हुआ अभ्यास, कोटवारों के जरिए गांव-गांव कराई गई मुनादी
कर्नल सोफिया कुरैशी का एमपी कनेक्शन
भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान में अलग-अलग 9 ठिकानों में एयर स्ट्राइक कर जवाबी हमला किया। इस हमले की जानकारी देने के लिए सेना ने बुधवार की सुबह प्रेस ब्रीफिंग की। प्रेस को ब्रीफ करने के दौरान सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) के साथ विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री मौजूद रहे। प्रेस ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का संबंध छतरपुर के नौगांव बुंदेलखंड (Madhya Pradesh) से है। पढ़ें पूरी खबर
MP में माओवादी संगठन पर जारी रहेगा बैन
मध्य प्रदेश में माओवादी संगठन (Maoist organization) पर बैन जारी रहेगा. गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के दो संगठन पर बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. पढ़ें पूरी खबर
घूसखोर ASI गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने एफआईआर से नाम हटवाने के बदले 15 हजार रुपये की डिमांड की थी। यह पूरा मामला मालनपुर थाने का है। पढ़ें पूरी खबर
नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला
मध्य प्रदेश के सीधी में नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला हुआ है। बदमाशों ने उन्हें लात-पैर से जमकर पीटा और पत्थर भी मारा। हमले में उनके सिर पर चोट लगी है। जिसके बाद मौके से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई। मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें