योगेश पराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां सड़क हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया और सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जा जारी है.

यह पूरी घटना कैलारस थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया शादी समारोह में शामिल होने कैलारस गए थे. वापस लौटने के दौरान तोरका और भटपुरा के बीच कार और यात्री बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूर्व मंत्री की गाड़ी सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

जबकि इस हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया और सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जबकि बस को थाने परिसर में पार्क कर दिया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H