रायपुर. छत्तीसगढ़ में साय सरकार सुशासन तिहार मना रही है. तीसरे चरण का आज चौथा दिन है. सीएम विष्णुदेव साय आज हेलीकॉप्टर से अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे. जनचौपाल लगाकर आम जनता से संवाद कर योजनाओं का फीडबैक लेंगे. बता दें कि सीएम साय अब तक कोरबा, सक्ती, जांजगीर चांपा, बेमेतरा, कवर्धा का दौरा कर चुके हैं.

प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. गुरुवार यानी आज फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है.,

नवा रायपुर में फिल्म सिटी को लेकर आज प्रेस मीट का आयोजन

रायपुर. बॉलीवुड अभिनेता हर्मन बावेजा आज नवा रायपुर में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की घोषणा के लिए रायपुर आ रहे हैं. वे शाम 7 से 8 बजे तक संतोष हॉल, मैग्नेटो मॉल, रायपुर में प्रेस मीट करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी को लेकर जानकारी देंगे. यह जानकारी छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी पहल के दिलराज सिन्हा ने दी है.

पैरा तीरंदाजी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए टोमन का चयन

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पैरा तीरंदाज टोमन कुमार ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है. चीन में जून में होने वाले टूर्नामेंट से पहले सिलेक्शन ट्रायल दिल्ली में हुआ था, जिसमें टोमन ने तीन राउंड में 867 स्कोर कर टॉप-2 में जगह बनाई. छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के महासचिव आयुष मुरारका ने बताया कि टोमन प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. वे 27 मई को रवाना होंगे. खिलाड़ी का पासपोर्ट अब तक नहीं बना है. पासपोर्ट जल्द बनाने का अनुरोध अधिकारियों से किया है.

राजधानी में आज का आयोजन

रायपुर. राजधानी रायपुर में श्री ज्ञानवल्लभ उपाश्रय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन श्री ज्ञानवल्लभ उपाश्रय, विवेकानंद नगर में सुबह 8 से होगा. सेजबहारर में इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 5 से 7 बजे आयोजित होगा. पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला, खम्हारडीह में इनोवेशन समर कैंप का आयोजन किया गया है. विवेकानंद कॉलेज में आज सुबह 9:30 बजे से रिसर्च मेथोडोलॉजी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

टाटा नगर-बिलासपुर एक्सप्रेस आज रद्द

रायपुर। रांची रेल मंडल में रेलवे ट्रैक पर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, इसके चलते रेलवे गर्डर चढ़ाने के लिए ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. ब्लॉक के कारण टाटानगर से रवाना होने वाली टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 8 मई और बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 9 मई को रद्द रहेगी. रेलवे के अचानक ट्रेन के रद्द होने से दोनों तरफ के करीब 3500 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें