Jehanabad News: जहानाबाद एसडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित एएसआई मनोज पांडेय पर एक महिला प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि एएसआई ने उसके साथ छेड़छाड़ की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में पीड़िता ने जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह से लिखित शिकायत की है. महिला ने कल बुधवार को मीडिया के सामने आकर इस घटना की जानकारी दी.

सिकरिया थाने में तैनात है महिला सब इंस्पेक्टर

महिला अधिकारी फिलहाल सिकरिया थाने में तैनात हैं, लेकिन प्रशिक्षण के लिए नगर थाने में प्रतिनियुक्त हैं. पीड़िता ने बताया कि, घटना 9 मार्च की है, जब वह बैरक से बाथरूम के लिए निकली थीं. उसी दौरान एएसआई मनोज पांडेय सामने आया और अशोभनीय हरकत करने लगा.

पीड़िता ने बताया कि, डांटने पर एएसआई मनोज पांडेय उग्र हो गया. धमकी दी कि अगर इस बात की शिकायत वरीय अधिकारी से की तो गोली मार देगा. वह निलंबित हुआ तो जिंदा नहीं रहने देगा. वह कुछ दिनों तक डरी-सहमी रही लेकिन किसी तरह हिम्मत जुटाकर 28 मार्च को उसने एसपी से शिकायत की.

महिला अधिकारी ने जान को बताया खतरा

पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि, शिकायत के बाद से ही उसे केस को मैनेज करने के लिए कई तरह से दबाव डाला जा रहा है और लगातार धमकियां मिल रही हैं. उसे अपनी जान का खतरा भी महसूस हो रहा है.

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक शिकायत समिति को जांच सौंप दी है. एसपी के अनुसार, समिति की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महिला अधिकारी ने एसपी से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: अगले कुछ घंटों में तेज गरज के साथ बिहार के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, आसमान से मौत बनकर चमकेगी बिजली

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें