भागलपुर। शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया। ABVP ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी और भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।
शरीफ ने भारत को फिर दी गीदड़ भभकी
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत द्वारा आतंकियों के अड्डों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान (Pakistan) बौखला गया है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इसका बदला लेने की भारत (India) को गीदड़भभकी की है।
भारी कीमत चुकानी होगी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने बुधवार रात देश को संबोधित करते हुए भारत को कड़े परिणाम भुगतने की गीदड़भभकी दी। शहबाज शरीफ ने कहा, ‘भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
अंतिम सांस तक लड़ेंगे
पाक प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया। पाक पीएम का दावा है कि भारत की कार्रवाई के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने मृतकों को ‘शहीद’ बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान इन शहीदों के साथ खड़ा है।