अजय शास्त्री/ बेगूसराय। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बोरे में बंद पड़ा एक युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक के शव मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र की बताई जाती है। बताते चले की 12 घंटे पूर्व में भी गोली मारकर एक बच्चे की हत्या कर डाली तो वहीं दूसरी घटना बंद बोर में युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही
बेगूसराय पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। मृतक के पहचान होने के बाद ही घटना के कारणों खुलासा हो पाया है। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
गुत्थी अभी सुलझी नहीं
भगवानपुर थाना अंतर्गत ताजपुर तीन बटिया का पूरा मामला की बताया जा रहा है। जहां तिनबटिया सड़क के किनारे बोरे में बंद करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगों ने गुरुवार की अहले सुबह सुबह देखा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
हत्या कुछ दिन पहले की गई होगी
बोरे में बंद करीब 25 वर्षीय युवक का शव देखा। बोरे से दुर्गंध आने के कारण लोगों ने तुरंत भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। प्रारंभिक जांच में शव को सड़ने की स्थिति में बताया जा रहा है, जिससे आशंका है कि हत्या कुछ दिन पहले की गई होगी।
एक मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी थी
बता दें कि 12 घंटे के अंतराल में लगातार दूसरी घटना होने से भगवानपुर थाना क्षेत्र में हरकम्प मच गया है। बुधवार की रात में बदमाशों ने एक मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक और नई घटना होने से पुलिस के लिए परेशानी बढ़ती दिख रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें