Bihar Crime: नालंदा में कल बुधवार की रात तिलक समारोह के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, गोली लगने से दो बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद खुशियों का माहौल मातम में पसर गया. मृतक की पहचान 50 वर्षीय कौशलेंद्र गोप के रूप में हुई है. पूरी घटना भागन बिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव की है.

नाच देखने गया था मृतक कौशलेंद्र गोप

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोरा तालाब गांव निवासी बच्चू गोप के घर पर उनके बेटे का तिलक समारोह था. इस मौके पर रात में नाच-गाना हो रहा था. इस दौरान अचानक एक व्यक्ति ने कट्टा से गोली चला दी. गोली लगने से कौशलेंद्र गोप की मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा जिसका नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है वह घायल हो गया. बच्चे के हाथ में गोली लगी है. मृतक कौशलेंद्र समारोह में नाच का कार्यक्रम देखने गया हुआ था.

तिलक समारोह में गोली चलने के बाद वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां, चिकित्सकों ने जांच के बाद कौशलेंद्र गोप को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल शुभम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

नशे में धुत शख्स ने चलाई थी गोली

हादसे के बाद से मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि कौशलेंद्र पड़ोसी के यहां तिलक में गए थे, जहां यह घटना घटी है. कहा जा रहा है कि जिस शख्स ने गोली चलाई थी वह नशे की हालत में था. घटना की सूचना मिलते ही भागन बिगहा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल गोली चलाने वाला शख्स घटना के बाद से फरार है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

घटना के बाद जांच और सबूत को जुटाने के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर भागन बिगहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में चचेरे भाइयों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ था विवाद

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें