लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में CBI की टीम ने गाजियाबाद के CGST इंस्पेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई की टीम ने CGST इंस्पेक्टर को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने GST रिटर्न में ITC गड़बड़ी के मामले में शिकायतकर्ता से 11 लाख की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता से 11 लाख की रिश्वत मांगी

बताया जा रहा है कि कल सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था। जीएसटी रिटर्न के इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़ी पाई गई थी। सीबीआई को देखकर आरोपी घबरा गया और अपनी कार से CBI की गाड़ी समेत कई वाहनों को टक्कर मारी। CBI ने 2 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें