Lhuan dre Pretorius: नितीश राणा चोट के कारण आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. इसलिए राजस्थान रॉयल्स को उनकी जगह तुरंत एक विकल्प तलाशना पड़ा है.

Lhuan dre Pretorius: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाह हो चुकी है राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है. प्रीटोरियस बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, जिन्होंने SA20 में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था. अब वो आईपीएल में भी यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

फैंस के लिए नया नाम हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस फैंस के लिए नया नाम हैं. उन्होंने अपने देश के लिए एक भी मैच नहीं खेला. मतलब वो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इस प्लेयर ने SA20 में राजस्थान रॉयल्स की सहयोगी टीम पार्ल रॉयल्स के लिए जलवा दिखाया था.

कैसा है लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का टी20 करियर?

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने इसी साल यानी 2025 में हुए SA20 में डेब्यू किया था. डेब्यू सीजन में उन्होंने गेंदबाजों की खूब पिटाई की और सबका ध्यान खींचा. उन्होंने डेब्यू मैच में 97 रन कूटे थे. कुल 12 मैचों में 166.81 के स्ट्राइक रेट और 33.08 की औसत से 397 रन बनाए थे.
उन्होंने अब तक 33 टी20 मैच खेले हैं और 911 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 97 रन है. राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि वह आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ेंगे.

30 लाख रुपये में हुए शामिल

प्रीटोरियस को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है. इस खिलाड़ी के पास लंबे-लंबे शॉट खेलने की जबरदस्त झमता है. ओपनिंग में आके वो तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं. इस सीजन टीम के कम ही मैच बचे हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी अगले सीजन राजस्थान के लिए अहम साबित हो सकता है.

आईपईएल 2025 में कैसा रहा नीतीश राणा का प्रदर्शन?

नीतीश राणा ने आईपीएल 2025 में आकिरी मैच 1 मई को एमआई के खिलाफ खेला था, जिसमें 9 रन किए थे. उसके बाद 4 मई को केकेआर के खिलाफ वो मैच से बाहर रहे थे.
इस सीजन राणा ने 11 मैचों में 21.70 के औसत और 161.94 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं.

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है आरआर

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. फिलहाल 57 मैचों के बाद टीम पाइंट्स टेबल में 6 पाइंट के साथ 9वें पायदान पर है. टीम ने 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की हैं. रियान पराग इस सीजन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, क्योंकि संजू सैमसन चोटिल हैं. राजस्थान की कोशिश बचे हुए 2 मैचों में जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान का समापन करने की होगी. इस टीम को अगला मैच 12 मई को चेन्नई के खिलाफ खेलना है, फिर 16 मई को पंजाब के खिलाफ जंग होगी.