हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास)। मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे है। बिजली पानी के अभाव में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी कड़ी में देवास जिले के काटाफोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली के अभाव में स्वास्थ्य सिस्टम खुद ही अंधेरे में रहा। ऐसा ही एक मामला बुधवार रात को सामने आया जहां बिजली गुल होने पर एक प्रसूता की डिलीवरी मोमबत्ती की रोशनी में कराई गई। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
वन्य जीव तस्करी का खुलासाः होटल से तेंदुए की दो खाल और सूअर दांत बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
प्रसूता की सास ने बताया कि बिजली नहीं होने की वजह से यहां मजबूरी में डिलीवरी मोमबती की रोशनी में कराई गई। अस्पताल में बिजली नहीं होने से पंखे भी नहीं चल रहे थे। अस्पताल में पीने के लिए ठंडे पानी की भी व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। मामले की जानकारी बीएमओ डॉ. परवेज अहमद खान को दी गई। उन्होंने बताया कि रात में बिजली तारों में गड़बड़ी के कारण बिजली सप्लाई बाधित रही है। फिलहाल बिजली व्यवस्था बहाल हो गई गई है। पीने के पानी की व्यवस्था भी है। हाल ही में एक नए डॉ. की नियुक्ति की गई है। कभी कभी कोई परेशानी आ जाती है। शिकायत मिलने पर समाधान किया जाता है।
गौवंश तस्करों में पैसों को लेकर आपस में खूनी संघर्षः एक का काटा गला और वीडियो बनाकर किया वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें