Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से देश में जोश और उत्साह का माहौल है. भारत ने पाक पर हमला कर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है. वहीं, दूसरी ओर ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान पूरी तरह घबराया हुआ है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने बुधवार की रात को अपने देश को संबोधित करते हुए भारत को बदला लेने की गीदड़ भरी धमकी दी है. पाकिस्तान की धमकी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजद सांसद मनोज झा का बयान सामने आया है.
‘शांत करने में नहीं लगता ज्यादा समय’
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पाकिस्तान पीएम के बायन पर मनोज झा ने कहा कि, उन्हें इतनी फुर्सत है कि वे टीवी स्टूडियो में इंटरव्यू दे रहे हैं. बेहतर होगा कि वे थोड़ा आत्मचिंतन करें. जहां तक भारत का सवाल है, जब भी ऐसी आंखें हमारे खिलाफ उठती हैं, तो हम उन्हें शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते.
सर्वदलीय बैठक को बताया जरूरी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार ने आज गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राजद सांसद मनोज झा ने सर्वदलीय बैठक को लेकर कहा कि, यह बहुत जरूरी था कि इस ऑपरेशन से पहले, बर्बर घटना के बाद, एक सर्वदलीय बैठक हुई, सभी का एक स्वर था. आज की एक स्वर होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा, अखंडता और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर कोई पार्टी अलग नहीं सोचती.
भारतीय और पाक सेना में बताया फर्क
मनोज झा ने कहा कि, हमारी तरफ से उस जगह को टारगेट किया गया, जहां आतंकवाद की पैकेजिंग होती थी. एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में और एक जिम्मेदार सेना का ये नजरिया है और आप देखिए दूसरी तरफ क्या हो रहा है? आप LoC पर हमारे मासूमों को निशाना बना रहे हैं. पूरी दुनिया ये देख रही है, ये फर्क है हमारी सेना और पाकिस्तान की सेना में.
पाकिस्तानी पीएम ने दी है गीदड़ भरी धमकी
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने बुधवार की रात को अपने देश को संबोधित करते हुए भारत को गीदड़ भरी धमकी दी है. शरीफ ने कहा कि, भारत ने पिछली रात को जो गलती की है, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हर शहीद के खून का बदला लिया जाएगा. वहीं, पाकिस्तानी सेना ने यह दावा किया है कि भारत के मिसाइल हमलों में 31 लोग मारे गए और 57 घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor : भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जानें क्या बोले PK
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें