राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पाकिस्तान में आतंकियों पर अटैक के बाद मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- कांग्रेस का आतंकवाद के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर था। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, जेल में सम्मान के साथ उन्हें रखा जाता था। आतंकी गतिविधियों को लेकर एमपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। कांग्रेस की सरकार में आतंकी घटनाओं के तार मध्यप्रदेश से जुड़ते थे। देश में कोई भी आतंकी घटना होती थी उसकी लिंक मध्यप्रदेश से जुड़ती थी। बीजेपी सरकार में ऐसी आतंकी घटनाओं में कमी आई है। बीजेपी सरकार के एक्शन का खौफ आतंकियों में है।
सेना का मनोबल बढ़ाने का समय
पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा यह वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि एक साथ खड़े रहने का है। सेना का मनोबल बढ़ाने का समय है, अगर बीजेपी से की राजनीति कर रही है तो यह देशद्रोह से कम नहीं है। कांग्रेस अगर बीजेपी के आरोपों का जवाब दे तो बीजेपी बताएं ध्रुव नारायण सक्सेना, बलराम पटेल, दिनेश गुप्ता कौन लोग हैं। बीजेपी कांग्रेस के एकाध कार्यकर्ता का नाम बता दे, जो संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहे हो।
सुरक्षा लौटाने की मांग पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
बता दें कि आज ही दिग्विजय सिंह के भाई पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि- ऐसे समय में जब देश में युद्ध का वातावरण है, नेताओं की सुरक्षा हटा कर उन्हें जनता की सुरक्षा के लिए देना चाहिए। नेताओं की सुरक्षा हटते ही सेना के विरुद्ध अनर्गल बयान भी बंद हो जाएंगे। उमाशंकर ने कहा कि इस विषय पर राजनेताओं को नहीं बोलना चाहिए। प्रशासन पर इन विषयों को छोड़ना चाहिए, हर बात पर राजनीतिक हस्तक्षेप उचित नहीं है। प्रशासन को लगेगा तो सिक्योरिटी वापस लेने का काम करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें