UPSSSC Enforcement Constable 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 11 मई को आयोजित होगी। एनफोर्समेंट कांस्टेबल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी। जिसके लिए परिवहन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाए और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन को रखना अनिवार्य है। (UPSSSC Enforcement Constable 2023) तीनों में से कोई एक चीज आपके पास नहीं है तो आप एडमिट कार्ड नहीं निकाल पाएंगे। ऐसे में एक भी गलती अभ्यर्थियों के सारी मेहनत में पानी फेर सकती है।
READ MORE : UPPSRB अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी: पुलिस मुख्यालय ने जारी किया ट्रेनिंग का कार्यक्रम, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
477 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि UPSSSC ने प्रवर्तन कांस्टेबल पद (UPSSSC Enforcement Constable 2023) के लिए कुल 477 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत सामान्य वर्ग के लिए 225 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 99 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 13 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 47 पद निकाले गए है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के माध्यम से की जाएगी। इन सभी चरण को पार करने के बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। फिर आपकी नियुक्ति की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें