उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक नर्सिंग कॉलेज में उस वक्त हंगामा हो गया जब वहां के छात्र-छात्राओं को तिलक मिटाने, कलावा खोलने और दाढ़ी काटने को कहा गया. इस फरमान के बाद स्टूडेंट्स ने मौके पर हंगामा कर दिया. जबकि कॉलेज प्रबंधन आरोपों से इनकार कर रहा है.

दरअसल, नर्सिंग कॉलेज पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप है कि कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रों को दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खोलने के लिए कहा है. इसका विरोध करने वाले छात्रों को कॉलेज से निष्कासित करने का भी आरोप है.

इसे भी पढ़ें : बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज : लोहे का ट्रस अचानक गिरा, भक्तों और सेवादारों ने समय रहते पकड़ा

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और माहौल को शांत करने का प्रयास किया. आरोप है कि जब पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा ही रही थी कि इसी दौरान वहां मौजूद एक छात्रा ने धार्मिक नारा लगा दिया. जिससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बिफर गए. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन से छात्रा को निष्कासित करने की मांग की. इधर कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के नारे लगाने की घटना से इनकार किया है.

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में छात्रों के दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है, कुछ छात्र दाढ़ी में आए थे, उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था. साथ ही ये भी बताया कि कॉलेज में छात्रा ने कोई धार्मिक नारा नहीं लगाया है.