भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को जोकर कहने के बाद से सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब ऐसा करना उनको भारी पड़ गया है. अब दो स्टार क्रिकेटर ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.

बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की ये हरकत बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा है. जिससे नाराज होकर दोनों ने सिगंर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, कुछ दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने 23 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फोटो को लाइक करने के बाद इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ये एल्गोरिदम की गलती से हुआ है और इसका कोई मतलब नहीं है. जिसके बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने उनपर तंज कसते हुए एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने वीडियो में कहा कि विराट ने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है ये भी शायद इंस्टाग्राम की गलती है.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

क्रिकेटर का मजाक बनाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद सिंगर ने एक बयान जारी कर कहा कि विराट के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं. साथ ही सिंगर ने दावा किया कि विराट के फैंस उनकी पत्नी और बहन को गाली दे रहे हैं और उन्होंने इस पर फैंस को फटकार भी लगाई.