मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आपने कल देखा कि विकसित भारत वास्तव में कैसा होता है. विकसित भारत बिना कारण किसी दूसरे देश के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता. लेकिन अगर कोई हमारे आंतरिक मामलों में दखल देता है या हमारे नागरिकों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है, तो नया भारत, जो विकसित भारत की नींव बन चुका है उसे हरगिज नहीं छोड़ता. वह उन्हें करारा जवाब देता है.

योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को अपनी शक्ति का अहसास करा दिया है. यह नया भारत है जो आत्मनिर्भर है, सक्षम है और हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. मुख्यमंत्री का यह बयान भारत की रक्षा क्षमताओं और वैश्विक स्तर पर उसकी दृढ़ छवि को रेखांकित करता है.
इसे भी पढ़ें : खिल उठे चेहरे : नव चयनित सहायक अध्यपकों और व्याख्याताओं को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- यूपी का नौजवान अब अपनी पहचान को छुपाता नहीं है
बता दें कि सीएम योगी गुरुवार को UPPSC की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नव चयनित सहायक अध्यापकों (एल.टी.) और प्रवक्ताओं (व्याख्याता) को नियुक्ति-पत्र वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. सीएम ने 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके साथ ही ITC लैब से आच्छादित स्कूल प्रधानाचार्यों को प्रमाण पत्र दिए गए. इसके अलावा सीएम ने राजकीय इंटर कॉलेजों के 23 मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में ही उन्होंने ये बयान दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें