Bihar News: डीडीयू-दानापुर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बक्सर आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशन में निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ बक्सर कुंदन कुमार द्वारा गठित विशेष टीम ने एक यात्री के सामान की चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम गुड्डू चौधरी है, जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई गई है. वह दुआ मल्लाह का पुत्र है और डुमरी, थाना सिमरी, जिला बक्सर का रहने वाला है. आरोपी के पास से ओप्पो कंपनी का महंगा स्मार्टफोन बरामद किया गया है.

आरोपी से हो रही पूछताछ  

आरपीएफ टीम ने आरोपी से गहन पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुड्डू चौधरी एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल और सामान चुराने में सक्रिय है. आरपीएफ अब आरोपी से मिले सुराग के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

अपराधियों में मचा हड़कंप 

निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बक्सर पोस्ट क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर तैनात बल अधिकारियों और जवानों को यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जवान रात-दिन सतर्क रहकर स्टेशन परिसर और ट्रेनों में निगरानी कर रहे हैं. अपराधियों पर लगातार कार्रवाई के चलते अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मच गया है.

पूरी टीम है मुस्तैद 

बक्सर आरपीएफ की टीम स्टेशन को स्वच्छ, सुंदर और अपराध मुक्त बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है. इस अभियान में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, योगेंद्र सिंह, वाई के यादव, तथा आरक्षी सोनालाल यादव, राहुल यादव और बृजेश राय समेत पूरी टीम मुस्तैद है.

जांच अभियान जारी

आरपीएफ ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे अपने सामान की सतर्कता से निगरानी करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षाबलों को दें. स्टेशन परिसर में लगातार गश्त और जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. जल्द ही चोरी के इस नेटवर्क का पूरा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘साहब बहुत परेशान हूं, मेरी पत्नी को खोज दीजिए’, शादी के 7 महीने बाद प्रेमी संग फरार हुई नव विवाहिता, पीड़ित पति ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें