प्रेम प्रसंग में झगड़े, विवाद तो आम बात है. लेकिन इन दिनों ये विवाद हत्या तक पहुंच रहे हैं. प्रेमी जोड़े में होने वाली अनबन कब मौत तक पहुंच जा रही है पता ही नहीं चल रहा. कभी प्रेमी की हत्या तो कभी प्रेमिका की हत्या. ऐसा ही एक मामला देवभूमि से सामने आया है. जहां पर युवती ने युवक को मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लिव इन पार्टनर राधिका सिंह ने चाकू से वार करके अपने पार्टनर अजय रावत की हत्या कर दी. अजय के परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने राधिका पर गैर इरादतन हत्या के मामले में FIR दर्ज की है. जिस समय ये वारदात हुई तब राधिका नशे में थी. किसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई. जिसके बाद राधिका ने सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और अजय को मार दिया. अब मर्डर मिस्ट्री खुलने के बाद राधिका की तलाश शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें : उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश : चारधाम यात्रा पर जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे में पांच की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक दोनों बीते एक साल से देहरादून के ही नेहरू ग्राम में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि जून में दोनों की सगाई होनी थी. दो अक्टूबर को शादी का दिन भी निश्चित किया गया था. लेकिन दोनों के जीवन की नई शुरुआत होती इससे पहले युवती ने अपने प्यार की जिंदगी ही खत्म कर दी.