Operation Sindoor : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरा देश अलर्ट मोड पर है. गृह मंत्रालय के आदेश पर देश के 244 जिलों में बीते बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. पूरा देश 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट हो गया. इसी बीच कई विमानों को भी रद्द किया जा रहा है. इधर, पटना एयरपोर्ट से आज गुरुवार को आने-जाने वाले 6 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है.
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को देशभर में कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. वहीं आज 8 मई को भी कुछ विमानों को रद्द किया गया है.
वहीं पटना से भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट आज रद्द है. साथ ही, पटना से मुंबई जाने वाली और पटना से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट भी रद्द है. भुवनेश्वर से पटना आने वाली, चंडीगढ़ से पटना आने वाली और मुंबई से पटना आने वाले विमान को रद्द कर दिया गया है.
पटना से आने-जाने वाले ये फ्लाइट्स रद्द
- IndiGo- 6E6394: 9.15 (सुबह) में चंडीगढ़ से पटना आने वाली
- Air India- AI0673: 1.20 (दोपहर) में मुंबई से पटना आने वाली
- IndiGo- 6E6485: 1.25 (दोपहर) भुवनेश्वर से पटना आने वाली
- IndiGo- 6E 6394: 9.55 (सुबह) पटना से भुवनेश्वर जाने वाली
- Air India- AI 732: 1.55 (दोपहर) पटना से मुंबई जाने वाली
- IndiGo- 6E6485: 2.10 (दोपहर) पटना से चंडीगढ़ जाने वाली
फिलहाल पटना से दिल्ली जाने वाली किसी फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है. कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और रांची की फ्लाइट का परिचालन समय से हो रहा है. पटना एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट रद्द होने के साथ एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गिरिराज सिंह और मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने बदला लेने की दी है गीदड़ भरी धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें