अमृतसर. गुरुग्राम से कटरा जा रही एक निजी कंपनी की बस के कंडक्टर को दोपहर करीब 3 बजे एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि बस में बम है। यह सुनते ही ड्राइवर ने तुरंत सावधानी बरतते हुए बस को समराला के नजदीक हेडो पुलिस चौकी के सामने खेतों में रोक दिया और सभी यात्रियों को उतारकर हेडो चौकी ले जाकर सुरक्षित किया।
बम की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. ज्योति यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। बम स्क्वॉड को भी बुलाया गया। बस की पूरी तलाशी के लिए बम स्क्वॉड ने जिम्मेदारी संभाली।
ड्राइवर ने बताया कि उसे रेड बस बुकिंग कंपनी (कर्नाटक) से एक कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि बस में बम है। ड्राइवर ने तुरंत अपने दिल्ली स्थित कार्यालय को सूचित किया, जहां से उन्हें नजदीकी पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी गई।

एसएसपी ज्योति यादव ने कहा कि ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें बस से उतारकर सुरक्षित चौकी पहुंचाया। बम स्क्वॉड ने बस और यात्रियों के सामान की गहन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
बाद में, सभी यात्रियों को दोबारा बस में बिठाकर कटरा की ओर रवाना कर दिया गया। यात्रियों ने खुशी में “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
- एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी : छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने किया कमाल, 2 सवर्ण समेत 4 मेडल जीते
- 6 साल के मासूम बच्चे के अपहरण से फैली सनसनीः बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, 10 हजार का इनाम घोषित
- पटना से संचालित होने वाली आठ उड़ानें रद्द, यात्रियों की परेशानी नहीं हो रही कम
- छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: अगले तीन दिनों तक लगेगी सवालों की झड़ी, विपक्ष लाएगा स्थगन…
- CG Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ई-रिक्शा, 1 की मौत 5 घायल


