अमृतसर. गुरुग्राम से कटरा जा रही एक निजी कंपनी की बस के कंडक्टर को दोपहर करीब 3 बजे एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि बस में बम है। यह सुनते ही ड्राइवर ने तुरंत सावधानी बरतते हुए बस को समराला के नजदीक हेडो पुलिस चौकी के सामने खेतों में रोक दिया और सभी यात्रियों को उतारकर हेडो चौकी ले जाकर सुरक्षित किया।
बम की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. ज्योति यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। बम स्क्वॉड को भी बुलाया गया। बस की पूरी तलाशी के लिए बम स्क्वॉड ने जिम्मेदारी संभाली।
ड्राइवर ने बताया कि उसे रेड बस बुकिंग कंपनी (कर्नाटक) से एक कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि बस में बम है। ड्राइवर ने तुरंत अपने दिल्ली स्थित कार्यालय को सूचित किया, जहां से उन्हें नजदीकी पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी गई।

एसएसपी ज्योति यादव ने कहा कि ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें बस से उतारकर सुरक्षित चौकी पहुंचाया। बम स्क्वॉड ने बस और यात्रियों के सामान की गहन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
बाद में, सभी यात्रियों को दोबारा बस में बिठाकर कटरा की ओर रवाना कर दिया गया। यात्रियों ने खुशी में “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया