सोनभद्र. ओबरा स्थित बीटीपीएस पावर प्लांट (BTPS Power Plant) के स्विच यार्ड में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिससे स्विच यार्ड से होने वाली बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई है. आगजनी की सूचना मिलते ही अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है. इस हादसे में करीब 50 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 400 केवीए के दो इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल गए हैं. इस कारण 200 मेगावाट की दोनों यूनिट ट्रिप हो गईं. जिससे इन यूनिट्स में बिजली उत्पादन रुक चुका है. 6 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही.
इसे भी पढ़ें : तिलक मिटाओ, कलावा खोलो, दाढ़ी काटो..! कॉलेज के फरमान से मचा बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक आगजनी की ये घटना सुबह करीब 7 बजे की है. जिसमें दोनों ट्रांसफार्मर धू-धू करके जल गए. आग इतनी भयानक थी कि इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें