शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के बगरोदा में पकड़े करीब 1800 करोड रुपए की एमडी ड्रग्स के आरोपी हरीश आंजना की जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि आरोपी के पास से पकड़े गए एमडी ड्रग्स की मात्रा काफी अधिक है।  इस प्रकार के आरोपी युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं जो समाज के लिए गंभीर है। इसलिए इस मामले में जमानत नहीं दी जा सकती। 

1 किलो ड्रग्स के बदले लेते थे 8 लाख रुपए 

हरीश आंजना ड्रग्स फैक्ट्री के मास्टरमाइंड शोएब लाला का खास था। शोएब के साथ हरीश पहले एमडी ड्रग्स के एक-एक किलो के पैकेट बोरी में रखकर उन्हें पैक करता था। उसके बाद शोएब के साथ उन्हें राजस्थान में डिलीवरी करता था। एक वक्त ऐसा भी था जब हरीश में ट्रक में एमडी ट्रक लोड करवाकर मंदसौर भेजा था। शोएब और हरीश एक किलो एमडी ड्रग्स के बदले का 7 से 8 लाख रुपए लेते थे। 

गुजरात ATS ने की थी कार्रवाई

पिछले साल गुजरात एटीएस ने भोपाल से सटे बागरोदा इलाके में कार्रवाई कर एमडी ड्रग्स बनाने वाली बंद फैक्ट्री को पर कार्रवाई की थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) गुजरात के साथ एक फैक्ट्री से करीब 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थी। भोपाल के नजदीक बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल इस्टेट) इलाके में इसे बनाया जा रहा था। गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से मिली लिंक के बाद भोपाल में कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद दो आरोपियों अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने को गिरफ्तार किया गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H