Neem Flowers Health Benefits: गर्मियों में जब हीटवेव लोगों को बीमार कर रही होती है, तब प्रकृति में छिपे औषधीय खजाने हमारी रक्षा कर सकते हैं. ऐसा ही एक खजाना है नीम का फूल. आमतौर पर लोग नीम की पत्तियों को औषधीय मानते हैं, लेकिन इसके छोटे-छोटे सफेद फूल भी कई बीमारियों में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं.
Also Read This: War Anxiety: तनाव और डर के बीच खुद को कैसे संभालें, युद्ध की आशंका से बढ़ती चिंता को ऐसे करें कम…

आयुर्वेद के अनुसार (Neem Flowers Health Benefits)
नीम का फूल स्वाद में हल्का कड़वा होता है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, यह पाचन तंत्र को मजबूत करने, शरीर को ठंडक देने और गर्मी जनित रोगों से बचाने में बेहद प्रभावी है.
गर्मियों में जब लू और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है, तब नीम का फूल शरीर को ठंडा बनाए रखने और लू से बचाने में सहायक होता है.
Also Read This: Okra Health Benefits: डायबिटीज में फायदेमंद भिंडी, गर्मियों में क्यों जरूरी है इसका सेवन…
इस तरह करें सेवन (Neem Flowers Health Benefits)
इसके सेवन से भूख बढ़ती है, गैस और अपच की समस्या में राहत मिलती है, साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. कुछ स्थानों पर इसे सुखाकर चूर्ण के रूप में लिया जाता है, जबकि कहीं इसकी सब्जी या काढ़ा बनाकर सेवन किया जाता है.
डायबिटीज़ के मरीजों के लिए भी फायदेमंद (Neem Flowers Health Benefits)
नीम का फूल ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करता है. यह त्वचा रोगों, बुखार और यकृत विकारों में भी रामबाण की तरह कार्य करता है.
संक्षेप में कहा जाए तो नीम का फूल गर्मियों में शरीर के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है, जो हीटवेव से लेकर पेट और त्वचा संबंधी कई समस्याओं से बचाने में प्रभावी साबित होता है.
Also Read This: Okra Health Benefits: डायबिटीज में फायदेमंद भिंडी, गर्मियों में क्यों जरूरी है इसका सेवन…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें