बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र से एक साहसिक घटना सामने आई है। जहां, एक मनचले ने युवती से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। लेकिन मनचले की यह हरकत उस पर भारी पड़ गई, क्योंकि युवती ने तुरंत साहस दिखाते हुए उसकी चप्पलों और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवती ने एक पल के लिए भी डर नहीं दिखाया और मनचले को मौके पर सबक सिखा दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी अक्सर इलाके में लड़कियों को परेशान करता था। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने भी युवती का समर्थन किया।

READ MORE : सोनभद्र : बीटीपीएस पावर प्लांट के स्विच यार्ड में लगी भीषण आग, 50 करोड़ का नुकसान, बिजली उत्पादन ठप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता का बयान दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

देखें वीडियो :-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें