उन्नाव. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर विरोध जताया और पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को भेज दिया. जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई.
इसे भी पढ़ें- तिलक मिटाओ, कलावा खोलो, दाढ़ी काटो..! कॉलेज के फरमान से मचा बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को लेकर आपत्तिजनकर पोस्ट सोशल मीडिया में पोस्ट किया. पोस्ट होते ही लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज : लोहे का ट्रस अचानक गिरा, भक्तों और सेवादारों ने समय रहते पकड़ा
जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है कि वीडियो कहां से बना और वायरल किया गया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है औऱ तत्काल उन पर कार्रवाई भी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें