सुनील जोशी, अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां भतीजे ने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कातिल की तलाश शुरू कर दी है.

यह घटना आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खंडाला की है. दरअसल, 15 साल पहले अमर सिंह ने अपने ही भाई मंगु की हत्या कर दी थी. सालों तक अमर के बेटे राजू में बदले की आग धधकती रही. 6 मई को राजू ने चाचा को लाठी से जमकर पीटा. गंभीर रूप से घायल अमर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- गौवंश तस्करों में पैसों को लेकर आपस में खूनी संघर्षः एक का काटा गला और वीडियो बनाकर किया वायरल

गुरुवार को इलाज के दौरान अमर ने दम तोड़ दिया. इस मामले में थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आरोपी भजीते के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- CM हेल्पलाइन में शिकायत पड़ी महंगी: JE ने फरियादी से कान पकड़ कर करवाई उठक-बैठक, Video Viral होते ही मचा हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H